चिता यह कैसी आग है ? सभी तरफ फैली हुयी, ऊँची लाल तपती लपटें , सब कुछ जलाती हुयी ? बढ़ती उफनती यह ज्वाला , मेरी तरफ ही आ रही है। और वो मोहल्ले के बाबा, देखो तो कहाँ जा रहे हैं ? और यह पड़ोस की नानी ? सुनती थी रोज कहानी, आज किधर जाती हो ? मुझे दूर कहाँ जाती हो ? देखो तो बालसखा मेरे , जाते हैं कहाँ मुझसे मुंह फेरे ? बचाओ मुझे इस आग से , क्यों भागे जाते हो अपने इस मित्र से ? अब यह चिल्लाना कैसा ? कौन कराहा ? क्या चरमराया ? आज यह आग क्या जलायेगी ? किस किस की चिता सजायेगी ? बचाओ यह तो मेरा ही घर है , अंदर मेरे सपने हैं, मेरा संसार है। घर में मेरी खुशियां हैं , संजो संजो कर रखी जी
Finding Nemo
An indefatigable search for the self. Persistently asking the question for the purpose of every thing we do. Some questions are answered and some are not. Join me in my search and together we can uncover some more.