Friday, March 22, 2019

mrignayani

मृगनयनी, चांदनी 
अविरल प्रेम संचायनी 
मधुरिमा जीवनदायिनी 
दुःख हरिणी,
चपल चितवन मानिनी 
सर्वत्र तिमिर भंजिनि
हे प्रेमिका
मेरा ह्रदय है सिर्फ आपका 
चरण ध्वनि अनुसारिणी