Jeevan
Now that you got me started, I will croon out another one from my pocket. This may not be a fantastic piece of work, but is definitely close to my heart and in a way quite true to its meaning!
The best part is when it was composed? Almost 20 years ago!
आज जीवन का अर्थ कहो तुम ?
किसी कि हंसी छीनना ही क्या जीवन है?
किसी को दुःख देना ही क्या जीवन है?
अत्याचार करना ही क्या जीवन है?
जीवन तो एक अमूल्य धन है,
मानवता के निर्माण का साधन है।
जीवन का तुम लाभ उठाओ,
संसार के मार्गदर्शक बन जाओ।।
सच्ची राह बतलाना तुम,
हृदयसेतु बन जाना तुम,
जीवन का अर्थ प्रेम बतलाना,
नहीं किसी को द्वेष सीखना।।
The best part is when it was composed? Almost 20 years ago!
आज जीवन का अर्थ कहो तुम ?
किसी कि हंसी छीनना ही क्या जीवन है?
किसी को दुःख देना ही क्या जीवन है?
अत्याचार करना ही क्या जीवन है?
जीवन तो एक अमूल्य धन है,
मानवता के निर्माण का साधन है।
जीवन का तुम लाभ उठाओ,
संसार के मार्गदर्शक बन जाओ।।
सच्ची राह बतलाना तुम,
हृदयसेतु बन जाना तुम,
जीवन का अर्थ प्रेम बतलाना,
नहीं किसी को द्वेष सीखना।।
Comments
Post a Comment